Doordrishti News Logo

ज्वैलरों से करोड़ों की ठगी के आरोपी से कराया मौका तस्दीक

  • व्यापारियों से कराई पहचान
  • अब पुलिस करेगी ज्वैलरी और रुपए बरामद

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ज्वैलरों से करोड़ों की ठगी के आरोपी से कराया मौका तस्दीक। शहर में करीब दो दर्जन से अधिक ज्वैलर्स के साथ करोड़ों की ठगी कर फरार हुए बुलियन व्यापारी शब्बीर अली को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में लिया गया है। उसे आज सोजती गेट,घोड़ों का चौक में व्यापारियों से रूबरू करवाया गया।

उसकी शिनाख्त के साथ मौका तस्दीक कराई गई। सदर बाजार पुलिस उसे लेकर पहुंची। आरोपी से अब तक 13-14 करोड़ की ठगी का पता लगा है। कई और ज्वैलर या कारोबारी भी सामने आने की संभावना बनी है।

आरोपी शब्बीर के खिलाफ पहले मनीष शर्मा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। आरोपी बीकानेर का रहने वाला है और जोधपुर में घोड़े का चौक स्थित कादरी बुलियन एंड गोल्ड टेस्टिंग नाम से कारोबार करता था। वह हाल में प्रतापनगर जगदंबा कॉलोनी में रहता था। मामले में सबसे पहले आरके ज्वैलर्स के मनीष शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शब्बीर उनसे 4.30 करोड़ रुपए नकद व अन्य ज्वेलर्स से 3 किलो सोना और 100 किलो से अधिक चांदी लेकर आरोपी फरार हो गया था।

चोरी के आरोप में पकड़े गए नाबालिग के साथी से सोने की अंगूठी और ढाई लाख रुपए बरामद

आरोपी द्वारा करीब 13-14 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने का अनुमान है। व्यापारियों ने बताया कि शब्बीर पिछले कई सालों से बुलियन ट्रेडिंग में सक्रिय था और मार्केट में भरोसे का माहौल बना चुका था। हर साल की तरह इस बार भी उसने दीपावली सीजन के लिए बड़े सौदों का लालच दिखाकर निवेश और धातु सप्लाई की रकम जुटाई लेकिन सप्लाई के दिन दुकान बंद करके वह परिवार सहित फरार हो गया। इसके बाद घोड़े का चौक इलाके के कई व्यापारियों ने एक साथ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।