रेस्टोरेंट में घुसकर सामान चुराने का आरोप
जोधपुर,रेस्टोरेंट में घुसकर सामान चुराने का आरोप।शहर के पाल रोड स्थित एक रेस्टारेंट के ताले तोडक़र सामान चोरी कर लिया गया। रेस्टोरेंट संचालिका की तरफ से इस बारे में अब बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें – उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पुलिस ने बताया कि इस बारे में रामेश्वर नगर निवासी ज्योति पंवार ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसका उसका एक रेस्टोरेंट पाल क्षेत्र में आया है। गत 6 जुलाई को अनिषा भाटी,पंकज भाटी,राजवीर सिंह एवं मुकेश आदि वहां आए और रेस्टोरेंट का ताला तोडक़र सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने इन नामजद लोगों के खिलाफ अब जांच आरंभ की है।