फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट बेचने का आरोपी गिरफ्तार

  • पहले भी जा चुका है जेल
  • एक ही प्लॉट कई लोगों को बेचा

जोधपुर(डीडीन्यूज),फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट बेचने का आरोपी गिरफ्तार। फर्जी व कूट रचित दस्तावेजों के ज़रिए भूखंड बेचने वाले शातिर अपराधी सुल्तानसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी इससे पहले भी 2024 में एक फर्जी पट्टा प्रकरण में जेल जा चुका है और जमानत पर रिहा होते ही उसने फिर से उसी प्लॉट का कूटरचित बयाना बनाकर उसे बेच दिया।

उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि शेर विलास ऑफिसर मैस के सामने रातानाडा निवासी सुल्तानसिंह पुत्र स्व.स्वरूप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पांच जून को मुंबई निवासी राजीव मर्चेंट पुत्र प्रवीणचंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके जोधपुर स्थित प्लॉट को सुल्तानसिंह ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नगर निगम से फर्जी पट्टा जारी करवाकर अलग-अलग लोगों को बेच दिया। इस शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी इसी प्लॉट पर नगर निगम से फर्जी पट्टा जारी करवाने के आरोप में जेल जा चुका है और जेल से छूटते ही उसने फिर से उसी भूखंड का फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर संपत्ति का सौदा कर दिया।

गणेश विसर्जन में झगड़ा निकली तलवार हुआ पथराव

गैंग बनाकर करता था धोखाधड़ी
पुलिस के अनुसार सुल्तानसिंह एक संगठित गिरोह के रूप में फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों की संपत्ति हड़पने का काम करता रहा है। इस गिरोह में निगम के कुछ कर्मचारी भी शामिल थे। वर्तमान मामले में भी गैंग के अन्य सदस्यों की संलिप्तता सामने आ रही है,जिनकी तलाश जारी है। आरोपी सुल्तानसिंह पर पहले से एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं,जिनमें से आधा दर्जन से अधिक मामले फर्जी दस्तावेजों के जरिए संपत्ति हड़पने से संबंधित हैं।