नकबजनी के माल को अपने पास रखने का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नकबजनी के माल को अपने पास रखने का आरोपी गिरफ्तार। शहर की खांडाफलसा पुलिस ने नकबजनी के प्रकरण का दो दिन पहले खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को पकड़ा था। पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी चोरी का माल रखने वाले को पकड़ा और उसे जेल भिजवाया गया। पुलिस ने चोरी का माल जब्त किया है।
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि नवचौकिया स्थित कोलरी मोहल्ला हाल शोभवतों की ढाणी मंगलम कॉलोनी निवासी अनिल सोनी ने गत 9 जनवरी को घर में चोरी की रिपोर्ट दी थी। जिस पर पुलिस ने दो दिन पहले एक नकजबन को गिरफ्तार किया था।
गणतंत्र दिवस की समारोह की तैयारियों के लिए उम्मेद स्टेडियम का निरीक्षण
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि चोरी के माल को राजीव गांधी कॉलोनी देवनगर हाल कोलरी मोहल्ला में किराए पर रहने वाले धर्मेंद्र सोलंकी उर्फ धर्मा ने अपने पास में रखा था। जिस पर उसे पकड़ा गया और चोरी का माल जब्त किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया। दोनों आरोपी अब न्यायिक अभिरक्षा में है।
