ऑटो मोबाइल शॉप में आगजनी का आरोप पचास लाख कीमत का माल जलकर खाक
जोधपुर(डीडीन्यूज),ऑटो मोबाइल शॉप में आगजनी का आरोप पचास लाख कीमत का माल जलकर खाक। शहर के झालामंड शताब्दी सर्कल के पास स्थित एक ऑटो मोबाइल शॉप में संदिग्ध हालत में लगी आग पर दुकानदार ने एक व्यक्ति पर संदेह करते हुए कुड़ी भगतासनी थाने में आगजनी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया।
थाने में दी रिपोर्ट में गोलासनी बड़ली निवासी जितेन्द्र पुत्र जयसिंह सांखला ने पुलिस को बताया कि शताब्दी सर्कल के पास स्थित उसकी दुकान में गत तीन जून की रात्रि के समय ललित नामक युवक ने रंजिश के चलते आग लगा दी। आग की इस घटना में दुकान में रखा सामान जल गया। सूचना पर अग्निशमन केंद्र से दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
जोधपुर: बंद मेडिकल स्टोर में चल रहे जुआघर पर पुलिस की रेड 11 जुआरी पकड़े
दुकानदार के अनुसार इस आग में 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। पुलिस को दी रिपोर्ट में दुकानदार ने यह भी बताया है कि अगले दिन चार जून को जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो उसमें एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया।