भूल से पीया तेजाब,अस्पताल में मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),भूल से पीया तेजाब,अस्पताल में मौत। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 17 में रहने वाले एक युवक ने दवाई के बदले भूल से तेजाब का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया,अब उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

भूल से पीया तेजाब,अस्पताल में मौत

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सेक्टर 17/413 में रहने वाली दीपिका चौहान की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पति 33 वर्षीय विजय चौहान बीमार था और उसने तीन दिन पहले दवाई के स्थान पर तेजाब पी लिया था। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लाया गया,मगर अब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।