युवाओं के लिए अकादमी करेगी संगीत चिकित्सा का आयोजन
- अकादमी का अंगूठा कार्यक्रम राग विज्ञान एवं संगीत चिकित्सा
- सात दिवसीय समारोह का आगाज संगीत चिकित्सा से
जोधपुर,युवाओं के लिए अकादमी करेगी संगीत चिकित्सा का आयोजन।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी टाउन हॉल में सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करने जा रही है,जिसके अंतर्गत 20 सितंबर को राग विज्ञान एवं संगीत चिकित्सा विषय के साथ शुरुआत की जाएगी। अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि संगीत से जुड़े हर व्यक्ति के लिए यह एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम होगा। जिसमें संगीत के न सिर्फ शास्त्रीय पक्ष बल्कि उसके व्यवहारिक और क्रियात्मक पक्ष पर भी विस्तृत प्रस्तुति होगी।
यह भी पढ़ें – 5 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 21 से
राग विज्ञान एक दार्शनिक प्रणाली के अलावा एक चिकित्सा है,एक योग भी है,यह सत्र संगीत के विद्यार्थियों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक एवं महत्वपूर्ण साबित होगा। उस्ताद पत्ती खान के शिष्य एवं सुविख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ नवाब खान द्वारा नाद योग जैसे गहन विषय को सारंगी,बांसुरी एवं तबला आदि वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति के साथ समझाया जाएगा। नवाब खान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संतूर वादक एवं संगीत चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं।
अकादमी सचिव बैरवा ने बताया कि वर्तमान में तनाव भरे दौर में हर एक उम्र खास तौर पर युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है जिससे दैनिक जीवन में शास्त्रीय संगीत के आध्यात्मिक पक्ष के महत्व एवं उपयोगिता को समझा जा सके। संगीत समारोह के बाद 6 दिन नाटक होंगे जिसमें 5 दिन राष्ट्रीय समारोह और अंतिम दिन मासिक नाटक का प्रदर्शन होगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews