abvp-submitted-memorandum-of-five-point-demand-to-vice-chancellor

एबीवीपी ने कुलपति को सौंपा पाँच सूत्रीय मांग का ज्ञापन

एमपीईटी की प्रकिया जल्द पूर्ण हो

जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर विश्वविद्यालय की छात्र शक्ति ने शुक्रवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय पर पाँच सूत्रीय माँगो का ज्ञापन कुलपति को सौंपा।विवि इकाई अध्यक्ष मुकेश विश्नोई ने बताया कि एमपीईटी की जो प्रक्रिया चल रही है उसमे स्थिति स्पष्ट की जाए, कर्मचारियों की कमी की वजह से छात्रों को परेशानियाँ हो रही है। परीक्षा आयोजन में हो रही अनियमितताओं के कारण छात्र लम्बे समय से परेशान हैं जिनके समाधान के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।

ये हैं मुख्य मांगें

1- पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की गई परीक्षा (MPET) के जारी परिणाम के दो माह होने के बाद भी प्रकिया आगे नहीं बढ़ रही है इसलिए पीएचडी प्रवेश पीएचडी आडिनेश 2021 के तहत अतिशीध्र पूर्ण करवाएं एवं कोर्स वर्क के लिए समय सारणी जारी की जाए।

ये भी पढ़ें- आमजन को राहत देने का संकल्प हो रहा साकार-मुख्यमंत्री

2-MPET की जो प्रक्रिया चल रही है उसमे स्थिति स्पष्ट किया जाए, MPET में उर्तीण एवं NET-SET उर्तीण विधार्थीयों की मैरिट phd आडिनेस के अनुसार अतिशीघ्र जारी की जाए एव राज्य सरकार द्वारा घोषित SET परीक्षार्थियों हेतू शोध छात्रवृति इसी सत्र से लागू की जाए।

3- विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों, संकायों एवं केन्द्रीय कार्यालय से ठेका कर्मचारियों को हटाने के बाद छात्रों को निरंतर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं समय पर कार्य नहीं हो रहे है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को पुनः लगाकर छात्रों के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें- बिपरजॉय चक्रवात के कारण रद्द की ट्रेन

4- संगठन ने पूर्व में भी पेपर लीक प्रकरण के संदर्भ में तथ्यों सहित प्रशासन को अवगत करवाया था जिस संदर्भ में केवल समिति बनाकर ख़ानापूर्ति की गई, जिसकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है और न ही अपेक्षित कार्यवाही की गई। उचित कार्यवाही कर परीक्षा आयोजन को सुनियोजित किया जाए

5- विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए जुलाई प्रथम से जून अंतिम तक प्रकिया प्रारंभ हो रही है,विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष (BA, Bcom, BSC, BCA) के परिणाम 20 जून तक जारी किए जाएं ताकि छात्र अन्य संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भाग ले सके।

एबीवीपी के ज्ञापन पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि इसी सप्ताह माँगो को पूर्ण किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान अविनाश खारा,प्रेरणा जैन, विष्णु कंवर,लोकेंद्र सिंह,जीवन सिंह, सचिन राजपुरोहित,विशाल गौड़, आर्यन विश्नोई,विशाल विश्नोई सहित कई छात्र मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews