परीक्षा व परीणाम को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

जोधपुर,परीक्षा व परीणाम को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में परीक्षा व परिणाम संबंधी मांगो को लेकर सोमवार सुबह उग्र विरोध किया। एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से एबीवीपी लगातार विश्वविद्यालय के विविध विषयों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है,लेकिन कुलपति ज्ञापन लेने भी नहीं आ रहे हैं। ऐसा कर कुलपति विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितता पर जवाब देने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें – रक्तदान शिविर में 350 यूनिट रक्त दान

उन्होंने बताया कि जब तक कुलपति छात्रों की मांगे सुनकर समस्याओं का निराकरण नहीं करेंगे तब तक एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आज एबीवीपी ने इन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

1- जिन विद्यार्थीयों को प्रथम सेमेस्टर मे not eligible या उनका परिणाम अनुतीर्ण रहा है उनके लिए 2 सेमेस्टर के साथ उनके परीक्षा करवाई जाए।

2-सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि 3rd सेमेस्टर समय पर सुचारु किया जा सके।

3-बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट जल्द जारी किया जाए।