एबीवीपी विधि संकाय इकाई ने सौंपा विभिन्न मांगों का ज्ञापन

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय

जोधपुर,एबीवीपी विधि संकाय इकाई ने सौंपा विभिन्न मांगों का ज्ञापन।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय इकाई के कार्यकर्ताओं ने विधि संकाय के विभिन्न मांगो को लेकर अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें – रेलवे हेल्थ यूनिट में पौध रोपण

इकाई अध्यक्ष सागर सास्वत ने बताया कि विधि संकाय के विद्यार्थियों हेतु कैंटिन,फ्री वाईफाई, की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। विधि संकाय में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए गार्ड्स की नियुक्ति की जाए,विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दिवार का निर्माण करवा कर संकाय में सिंगल डोर एंट्री की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।

उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में रोशनी की कमी की वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए।

इसी प्रकार नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध करावें,विधि संकाय के विद्यार्थियों हेतु बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण,संकाय में विद्यार्थीयों के लिए सेमिनार आदि के आयोजन के लिए 500 की संख्या का ऑडिटोरियम निर्माण करवाया जाए।

विधि संकाय में PLACEMENT CELL को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। संकाय में जर्जर भवन का पुर्ननिर्माण,पीने का पानी के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर कूलर, परिसर एवं शौचालय की नियमित रूप से साफ़-सफ़ाई,ब्लैक बोर्ड्स की जगह सभी कक्षाओं में व्हाइट बोर्ड्स,सभी विद्यार्थियों को आईडी कार्ड, कक्षाओं में लाइट्स एवं पंखे लगवाए जाएं। इस दौरान सचिव सेजल चौहान,आकाश,मुकेश विश्नोई,श्याम सिंह और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।