फरार इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार
दो आरोपियों पर घोषित था इनाम
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फरार इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार। जिला फलोदी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो इनामी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि अन्य जिलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई। इसमें डीएसटी फलोदी,थाना भोजासर और थाना बाप की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लाइन को क्लिक कीजिए – घर का सामान लेने जा रहे युवक को बस ने कुचला
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धतरवालों की ढाणी,भोजासर निवासी श्रवण कुमार शामिल है। वह 2023 से फरार था और कोटा ग्रामीण जिले के चेचट थाना क्षेत्र में 21 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामदगी मामले में वांछित था। उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसकी इसूज़ु गाड़ी भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त की है।
दूसरा गिरफ्तार आरोपी जैसला थाना भोजासर निवासी प्रकाशचंद पुत्र सोहनलाल बिश्नोई है। आरोपी 2022 में राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज वाहन चोरी के मामले में वांछित था। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। फलोदी पुलिस ने राजसमंद पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है।
