अपहरण और डरा धमका कर रुपए ऐंठने वाले फरार ईनामी कांस्टेबल को पकड़ा
छह माह से था फरार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अपहरण और डरा धमका कर रुपए ऐंठने वाले फरार ईनामी कांस्टेबल को पकड़ा। शहर के माता का थान पुलिस थाने के इनामी कांस्टेबल को जिला पूर्व डीएसटी ने आज गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले छह माह से फरार था और उस पर इनाम घोषित हो रखा था। वह महामंदिर थाने का वांटेड था।
पुलिस उपायुक्त पूर्व पीडी नित्या ने बताया कि पुलिस थाना महामन्दिर के एक प्रकरण में वांछित ईनामी अपराधी जो छह माह से फरार था, काफी प्रयासों के बावजूद गिरफ्तार नहीं हो पा रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशों की पालना में जिला विशेष टीम द्वारा ऋषभ सोऊ निवासी प्लॉट नम्बर 51, शिव कॉलोनी,महेश नगर,चैनपुरा मंडोर को आज गिरफ्तार किया गया।
यह है मामला
पुलिस उपायुक्त पूर्व पीडी नित्या ने बताया कि 16 जुलाई को परिवादी दिलीप गौड़ ने पुलिस थाना महामंदिर में रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार 14 जुलाई को मुझे व मेरे मित्र को रिलायन्स ट्रडे मानजी का हत्था पावटा से 3-4 पुलिस कर्मी सादा वर्दी में गाड़ी में बिठाकर पुलिस थाना माता का थान लेकर गए व डरा धमका कर हमसे रुपए ले लिए तथा मेरा फोन भी अपने पास रख लिया। फोन से क्रिप्टो करेंसी भी अपने परिचित को ट्रांसफर कर दी थी।
ईनाम घोषित किया गया
पुलिस उपायुक्त पूर्व पीडी नित्या ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। उसे अब गिरफ्तार किया गया। इससे पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वह माता का थान पुलिस थाने में पद स्थापित था। पुलिस टीम में डीएसटी पूर्व के एएसआई खेतसिंह,एसीपी पूर्व कार्यालय के एएसआई अमरसिंह,कांस्टेबल हिम्मतसिंह,अजीत,गोपीचन्द, दीपेन्द्र सिंह एवं कन्हैयाराम शामिल थे।
