फरार मुल्जिम छह माह बाद प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

जोधपुर,फरार मुल्जिम छह माह बाद प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने ईसी एक्ट मे फरार चल रहे एक अभियुक्त को छह माह बाद गिरफ्तार किया है। मामला 19 जनवरी का है। मामले के अनुसार डीएसटी प्रभारी एस आई मनोज कुमार ने एसीपी बोरानाडा नरेन्द्र सिंह को बताया कि जोधपुर-सोजमा रोड पर मोडी जोशियान गांव के पास में दरियाव सिंह राजपुरोहित सांगरियां जोधपुर के खेत में अवैध रूप से डीजल का पंप लगाकर मिलावटी डीजल की बिक्री कर रहे है। तब एक आरोपी पुखराज को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

प्रकरण ने वांछित आरोपी गुढ़ा विश्रोईयान निवासी नानाराम पुत्र बौधाराम फरार था। वह दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण में गिरफतार हुआ जो बंद जेल था। अब आरोपी को लूणी थानाधिकारी हुकम सिंह, एएसआई राणाराम, महिला कांस्टेबल नैना, कांस्टेबल बाबूलाल एवं विकास की टीम ने दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है।