Doordrishti News Logo

ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन डाल युवक से 1.50 लाख ऐंठे

एम्स का कर्मचारी बताकर किया फ्रॉड

जोधपुर,ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन डाल युवक से 1.50 लाख ऐंठे।शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित नांदड़ी के इंद्रप्रस्थ नगर में रहने वाले एक युवक से ठगी हो गई।शातिर ने खुद को एम्स का कर्मचारी बताकर ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन डाला। युवक से कार से सौदा तय कर डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। न तो कार दी और न ही रुपए लौटाए। आरोपी ने फोन भी बंद कर दिया। खुद का नाम पता भी फर्जी बताया। बनाड़ पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 8 व 15 जून को वाया जोधपुर चलेगी अनेक ट्रेनें

बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: कुशालपुरा ब्यावर हाल नांदड़ी इंद्रप्रस्थ नगर निवासी चेतन प्रकाश पुत्र सोहनलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने 26 फरवरी को ओएलएक्स पर एक कार बेचे जाने का विज्ञापन देखा था। तब सामने वाले शख्स ने खुद को एम्स का कर्मचारी होना बताया और मुंडवा नागौर निवासी रामचरण उर्फ ओम प्रकाश जाट होना बताया। उसने स्वीफ्ट डिजायर कार का सौदा 6.15 लाख में किया। इस पेठे उसे एक लाख ऑनलाइन एवं शेष 50 हजार केश दिए गए। मगर समय बीतने के साथ न तो उसने कार दी और न ही रुपए लौटाए। काफी जांच पड़ताल से मालूम हुआ कि वह एम्स में काम ही नहीं करता है और दिया गया नाम पता भी फर्जी है। बनाड़ पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: