मोबाइल टावर लगाने के नाम पर युवक से आठ लाख की ठगी

जोधपुर,मोबाइल टावर लगाने के नाम पर युवक से आठ लाख की ठगी। शहर के निकट चौखा गांव के एक युवक से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर आठ लाख की ठगी कर ली गई। युवक ने इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – नर्सेंज ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रकट

पुलिस ने बताया कि श्याम एन्कलेव डालीबाई चौराहा के पास चौखा निवासी अमित सोलंकी पुत्र आनंद प्रकाश सोंलकी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 20 जुलाई से एक व्यक्ति उसके संपर्क में आया और उसकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने की नाम पर ऑन लाइन दस्तावेज और बैंक डिटेल मंगवाई।

तब शातिर ने उसको मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उलझाया और कभी दस्तावेज तो कभी दूसरी जरूरी चीजों की बात को करते हुए उससे आठ लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडि़त की रिपोर्ट पर अब राजीव गांधी नगर पुलिस ने जांच आरंभ की है।