आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला
जोधपुर(डीडीन्यूज),आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला। शहर के नागौरी बेरा मंडोर रोड पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। युवक चाकू के वार से जख्मी हो गया। उसका मेडिकल कराए जाने के साथ मंडोर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने अब नामजद आरोपियों की तलाश आरंभ की है।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर का घोषणा पत्र जारी
मंडोर पुलिस ने बताया कि लोहावट के पल्ली द्वितीय निवासी अरविंद पुत्र सुनील विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि वह नागौरी बेरा मंडोर रोड से निकल रहा था। तब ऋषि माली और ओमप्रकाश नाम के शख्स ने उसका रास्ता रोका और मारपीट करने लगे। बाद में उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया।
मामला 22 अप्रैल का है और अब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद होना पता लगा है। फिलहाल प्रकरण में तफ्तीश की जा रही है।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।