Doordrishti News Logo

साबरमती एक्सप्रेस मेंं जाने से पहले अवैध गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

  • चार लाख का आठ किलो गांजा बरामद
  • सप्लाई पहुंचाने पर मिलने वाले थे दस हजार

जोधपुर,साबरमती एक्सप्रेस मेंं जाने से पहले अवैध गांजे के साथ युवक गिरफ्तार।राजकीय रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार की रात में साबरमती एक्सप्रेस में जाने से पहले एक युवक को संदिग्ध भागते पकड़ा। तलाशी में उसके पास रखे बैग में आठ किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रूपए है।

यह भी पढ़ें – महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर छह लाख की ठगी करने वाले दो स्थानीय युवक गिरफ्तार

आरोपी सप्लाई लेकर जाने वाला था और उसे बदले मेें दस हजार रुपए मिलने वाले थे। आरपीएफ के अनुसार मंगलवार की रात 11.30 बजे अपराध रोकथाम टीम जोधपुर पोस्ट के कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल राजेंद्र राव को जोधपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2/3 पर सवारी गाड़ी 20485 साबरमती एक्सप्रेस को सादा ड्रेस में चैक करते समय कोच में एक यात्री पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालात में दिखा।

जिसे रोककर पूछताछ करने लगे तो वह बैग को नीचे रखकर भागने लगा जिसे तुरन्त भागकर पकड़ा। संदिग्ध को वापस बैग के पास लेकर आए और बैग में रखे सामान के बारे में पूछा तो सकपकाने लगा। तब उसने बताया कि इसमें 4 पैकेट गांजा है।

रोके गए व्यक्ति ने अपना नाम किसनाराम उर्फ केसर पुत्र डूंगराराम जाट निवासी गांव सेवनियाला, बायतु बाड़मेर होना बताया।
उसके बैग में रखे गांजे के बारे में पूछने पर बताया कि प्रतापनगर में सुनील नाम के व्यक्ति से लेकर वह समदड़ी में सप्लाई देने जा रहा था। जिसके लिए उसे 10 हजार रूपए मिलने वाले थे।

बाद में उप निरीक्षक अजीत सिंह राठौड़ व एएसआई जयसिंह ने पहुँच कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कागजी कार्रवाई की। 04 पैकेट गांजा का वजन करने पर 08.171 किलोग्राम होना पाया जिसकी बाजार अनुमानित कीमत 4,08550 रुपये होना पाया। पकड़े गए अभियुक्त के पास एक मोबाइल और 18 हजार रुपए नगद मिले।