Doordrishti News Logo

शादी में मजदूरी करने गए युवक की पिकअप की टक्कर से मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शादी में मजदूरी करने गए युवक की पिकअप की टक्कर से मौत। निकटवर्ती बालेसर क्षेत्र में एक सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। यह हादसा खिरजा मंगल सिंह नगर और गड़ा गांव के बीच हुआ। जहां एक पिकअप गाड़ी ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इसे अवश्य पढ़ें – जैसलमेर बस दुखांतिका: एक और घायल ने तोड़ा दम अब तक 29 मौतें

शेरगढ़ थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि जैतसर निवासी जबरा राम की मौत हुई है। बालेसर सत्ता जैतसर निवासी सवाई राम पुत्र स्वरूप राम भील ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार,मध्य रात्रि के बाद सवाई राम,जबरा राम और अन्य लोग एक शादी में मजदूरी करके खिरजा मंगलसिंह नगर से गड़ा के बीच पैदल लौट रहे थे। तब तेज गति से आई एक पिकअप गाड़ी ने जबरा राम भील को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि जबरा राम के सिर में अंदरूनी चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया। घायल जबरा राम को तुरंत एक निजी वाहन से बालेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।