कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या

  • लड़की को लेकर विवाद की आशंका
  • हमलावर अज्ञात
  • देर रात तक तलाश जारी
  • शव का रविवार को कराया जाएगा पोस्टमार्टम

जोधपुर(डीडीन्यूज),कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या।शहर के कायलाना चौराहा के समीप शनिवार की दोपहर में एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा चाकू से हमला किया गया। हमले में बुरी तरह घायल का अस्पताल में दम टूट गया। दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर पुलिस ने देर रात तक आरोपियों की तलाश आरंभ रखी। फिलहाल हत्या करने वालों का पता नहीं चला है।

इसे भी पढ़ें – पत्थर की खान में काम करते श्रमिक की बिगड़ी तबीयत,मौत

संदेह है कि मृतक किसी लडक़ी से बातचीत करता था,हालांकि पुलिस ने इसकी फौरी तौर पर पुष्टि नहीं की है,मगर आशंका जताई है। शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

सूरसागर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि मूलत: ओसियां के चेराई का रहने वाला 18 वर्षीय विक्रम पुत्र हीराराम भील अपनी बहन से मिलने अंबेडकर कॉलोनी आया था। शनिवार को दिन में वह अपने दोस्तों संग कायलाना चौराहा के समीप एक चाय की थड़ी अथवा होटल के सामने था। तब वहां कुछ युवक आए और उस पर चाकू से हमला किया। पहले कहासुनी हुई थी। फिर हमला किया गया।

हमले में चाकू के वार उसके शरीर पर कुछ जगहों पर लगे। उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल लाया गया। मगर दोपहर बाद में ही उसकी मौत हो गई।थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि हत्या की वजह पता नहीं चला है। हमलावरों की भी तलाश की जा रही है। आशंका है कि मृतक किसी लडक़ी से बातचीत करता था। इस बात की पुष्टि की जा रही है। हमलावर पकड़े जाने पर स्थिति क्लीयर हो पाएगी।

शव का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इधर चाकूबाजी में युवक की मौत की सूचना पर प्रतापनगर एसीपी रविंद्र बोथरा सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हमलावरों की पहचान के साथ पुलिस की टीमें लगाई है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।