Doordrishti News Logo

कंपनी में निवेश के नाम पर युवक से 16.35 लाख की ठगी

  • हर पांच दिन में प्रोफिट देने का दिया झांसा
  • अगस्त से अक्टूबर के बीच 13 बार ट्रांजेक्शन करवाए रुपए
  • पांच ट्रेडिंग पर मुनाफे का लालच

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कंपनी में निवेश के नाम पर युवक से 16.35 लाख की ठगी। शहर के भट्टी की बावड़ी कृष्ण विहार में रहने वाले एक युवक को शातिरों ने कंपनी में निवेश के नाम पर 16 लाख 35 हजार 540 रुपए की ठगी कर ली। उसे कंपनी की तरफ से हर पांच दिन में प्रोफिट का प्रलोभन दिया गया।

इसे भी पढ़िए – सीवरेज प्रणाली के बेहतर उपयोग व सुचारू संचालन पर चर्चा

उससे अगस्त से लेकर अक्टूबर तक के बीच में यह राशि हड़प की गई। आखिरकार दस लाख और मांगे मगर रुपए डालने से मना कर करने पर रकम को हड़प लिया। घटना को लेकर पीडि़त ने अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी है।

चौहाबो पुलिस ने बताया कि भट्टी की बावड़ी कृष्ण विहार में रहने वाले सौरभ शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत 22 जुलाई को उसके मोबाइल पर किसी अंजान शख्स का कॉल आया और खुद का नाम हेमंत बताया। उसने बताया कि उसकी कंपनी सोनी कॉइन है जो इंवेस्टमेंट किए जाने पर अच्छा मुनाफा देती है। कंपनी में पैसा लगाने पर हर पांच दिन में प्रोफिट दिया जाता है। इसके लिए उसके द्वारा मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया गया,फिर यूपीआई नंबर दिए गए।

पीडि़त के अनुसार उसको बताया गया कि कंपनी में पांच ट्रेडिंग पूर्ण करने पर यह प्रोफिट मिलेगा,मगर प्रोफिट का 25 प्रतिशत हिस्सा पहले कंपनी में भेजना पड़ेगा। पीड़ित सौरभ ने उनके कहने पर 1 अगस्त को पहली बार 28 हजार रुपए इंवेस्ट किए। उसे प्रोफिट मोबाइल पर नजर आता था। पांच दिन बाद प्रोफिट दिखाई देने पर कहा गया कि पांच ट्रेडिंग पूर्ण करने पर उसके खाते में रुपए आ जाएंगे।

इस तरह शातिर ने 4 अक्टूबर तक उससे खातों में 16 लाख 35 हजार 540 रुपए जमा करवा लिए। बाद में जब सौरभ ने रुपयों की मांग की तो कहा गया कि सर्वर डाउन चल रहा और फिर कहा कि कंपनी में उसको 100 अंक पूर्ण करने है और दो अंक कम है। सौ अंक पूर्ण के लिए उसे दस लाख रुपए जमा करवाने होंगे। तब उसे पूर्ण प्रोफिट कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।

सौरभ ने जब रुपए देने से इंकार किया तो उन्होंने एप को बंद कर दिया। इस प्रकार उससे अगस्त से अक्टूबर के बीच 13 बार में ट्रांजेक्शन के तौर पर उक्त रकम हड़प कर ली। पीडि़त ने यूपीआई, एनईएफटी एवं आरटीजीएस के माध्यम से रुपए भेजे थे।