{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

होम्योपैथी से पेम्पिंगस वलगेरिस पीड़ित युवक को किया स्वस्थ

जोधपुर,होम्योपैथी से पेम्पिंगस वलगेरिस पीड़ित युवक को किया स्वस्थ। होम्योपैथी चिकित्सा से त्वचा संबंधी रोगों का बेहतरीन व संपूर्ण इलाज संभव है। यह बात हाल ही में डॉ शालिनी शर्मा ने जटिल बीमारी आटोइम्यून डिसआर्डर पेम्पिंगस वलगेरिस से पीडि़त युवक का इलाज कर एकदम ठीक करने पर साबित हुई।

यह भी पढ़ें – महिला की संदिग्ध हालात में मौत

गौरतलब है कि आटोइम्यून रोग का इलाज काफी कठिन व समय लगने वाला होता है लेकिन डॉ.शालिनी शर्मा ने अपनी मेहनत,लगन व अनुभव से मरीज को छह महिने में जड़ से ठीक कर दिया। होम्योपैथी से आज यह मरीज बिल्कुल सामान्य जीवन जी पा रहा है।

डॉ.शालिनी ने जोधपुर निवासी युवक जतिन को एक ओटोइम्युन डिसऑर्डर पेम्पिग्स व्ल्गोरिस नामक बीमारी को जड़ से ठीक किया है। वे काफी समय से पेम्पिग्स व्ल्गोरिस नामक रोग से ग्रसित था। वेफिग्स वल्गैरिस एक बहुत कम होने वाला गम्भीर ओटोइम्युन विकार है जिसमें त्वचा पर व मुह व पूर्ण शरीर पर बड़े बड़े फफोले बन जाते है। पेंफिग्स तब होता है जब प्रतिरक्षा तंत्र त्वचा की उपरी परतों में मोजूद प्रोटीन पर गलती से हमला करता है। मरीजों को काफी खुजली व जलन रहती है।

यह भी पढ़ें – एमडीएमएच में भर्ती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

मरीज जतिन काफी सालों से सब जगह से इलाज करवा चुका था जब वह डॉ.शालिनी से मिला तब उसका अहमदाबाद के बड़े हॉस्पिटल से इलाज चल रहा था। उन्हें आजीवन स्टीराइड पर रहने की सलाह दी गयी थी व बताया गया था कि यह रोग ठीक होना लगभग नामुनकिन है। इससे मरीज का आत्म विश्वास भी काफी कम हो गया था। फिर मरीज डॉ. शालिनी से मिला व उसने इलाज शुरु किया लगभग 1 महीने के बाद डॉ. ने उनके स्टीराइड धीरे धीरे कम करते करते 3 महीने के बाद बिलकुल बंद कर दिए व एंटी एलर्जिक दवाइयां भी बंद कर दी। लगभग 6 महीने तक होम्योपेथिक दवाइयों के लगातार सेवन से मरीज पूर्ण रूप से ठीक हो गया

डॉ.शालिनी ने बताया कि होम्योपैथिक दवाईयों की खास बात यह है कि यह बीमारी को दबाने का कम नही करती है बल्कि जड़ से खत्म करने का कम करती है। गौरतलब है कि डॉ.शालिनी 14 वर्ष से जोधपुर में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके आलावा मेइस्थनिय ग्रेविस जैस अन्य ओटोइम्यून डिसऑर्डर,सोरएसिस,एक्किना, इम्युनिटी बड़ाना,अस्थमा, आर्पराइटिस जैसे जटिल रोगों को ठीक कर रही हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews