देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा
जोधपुर,देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा।शहर की महामंदिर पुलिस ने सांयकालीन गश्त में एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से खाईवाल पकड़े
उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। वह अवैध हथियार कहां से लाया इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
महामंदिर थाने के एएसआई बाबूलाल बुधवार को भदवासिया रोड पर कमल धर्म कांटे के पास गश्त पर थे। तब एक संदिग्ध युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई।
युवक के पास में एक देशी कट्टा मिला। इस पर फलोदी जिले के भोजासर थानान्तर्गत भींयासर निवासी विकास विश्रोई पुत्र बाबू लाल को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।