युवक ने फंदा लगाकर दी जान अन्य हादसों में तीन की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान अन्य हादसों में तीन की मौत। शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अन्य हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपे।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि नेवरा रोड मथानिया निवासी किशोरपुरी पुत्र रेवत पुरी की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 23 वर्षीय मेगपुरी यहां दिव्या मार्बल गली नांदड़ी में रहता था। उसने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। बनाड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।
दूसरी तरफ करवड़ पुलिस के अनुसार लोरडी पंडितजी निवासी बाबूलाल पुत्र कालूराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्र वधु 21 वर्षीय भारती पत्नी अर्जुनराम बाइक पर नाग तालाब के पास से निकलते समय नीचे गिर गई। हादसे में घायल उसकी पुत्रवधु को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मगर अब उसकी मौत हो गई।
माता का थान पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर बिजलीघर के पीछे रहने वाले नितेश पुत्र मनोज जीनगर ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता 52 वर्षीय मनोज परिहार पुत्र बिरदीचंद रावत फांटा स्थित रेलवे क्रॉसिंग से निकल रहे थे, तब टे्रन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
इधर लूणी पुलिस ने बताया कि फींच लूणी निवासी 38 वर्षीय चंपालाल पुत्र घेवरराम मेघवाल को भूल से कीटनाशक का सेवन किए जाने पर अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया था, जिसकी अब उपचार के बीच मौत हो गई। लूणी पुलिस ने मृतक के भाई लालाराम की तरफ से मर्ग दर्ज किया।
