Doordrishti News Logo

युवक ने फंदा लगाकर दी जान, आग से झुलसी महिला की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान,आग से झुलसी महिला की मौत। शहर के बोरानाडा क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके मामा की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। जबकि आग से झुलसी एक महिला की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि कृष्ण लीला नगर बालाजी मंदिर के पास रहने वाले 39 वर्षीय कैलाशदान पुत्र जवाहर दान ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके मामा झालामंड स्थित प्रेमनगर निवासी चंडीदान पुत्र आवड़दान ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

दूसरी तरफ रातानाडा पुलिस ने बताया कि गणेशपुरा गायत्री नगर के सामने रहने वाली नीलम कंवर पत्नी मनीष सिंह 28 नवंबर की सुबह अपने घर में खाना बना रही थी। तब उसके कपड़ों ने अचानक आग पकड़ ली और वह झुलस गई। परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था,अब उसकी मौत हो गई। पति मनीष सिंह पुत्र इंद्रसिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।