किराए के कमरे में युवक ने लगाया फंदा
जोधपुर,किराए के कमरे में युवक ने लगाया फंदा। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र बिहारी कॉलोनी में एक युवक ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्म हत्या का कारण पता नहीं चला है। वह यहां पर फैक्ट्री में काम करता था। उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 159216 प्रकरणों का निस्तारण
बासनी पुलिस ने बताया कि बिहार के भोजपुर आरा हाल बासनी श्रमिक कॉलोनी में किराए पर रहने वाले 24 साल के जयराम कुमार पुत्र नथूनी शर्मा ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसके भाई लाल बहादूर ने इस बारे में मर्ग करवाया है। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। आत्महत्य का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।