वेन्टीलेटर में फंदा डालकर युवक झूला
जोधपुर,वेन्टीलेटर में फंदा डालकर युवक झूला। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित थोरियों की ढाणी में एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने अपने घर के कमरे में लगे वेन्टीलेटर में फंदा डाला और उसमें झूल गया। इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें – पति की मौत को लेकर पत्नी ने लगाया आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि गजानंद कॉलोनी पाल बालाजी मंदिर के सामने रहने वाले गणेश पुरी पुत्र नारायण पुरी की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका परिचित मूलत: भरतपुर हाल थोरियों की ढाणी निवासी रिंकेश जाट ने अपने घर में फंदा लगा लिया। उसने कमरे लगे वेन्टीलेटर में फंदा डाला और सुसाइड कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।