गुलाब सागर में गिरा युवक,पानी में डूबने से मौत
जोधपुर,गुलाब सागर में गिरा युवक, पानी में डूबने से मौत। शहर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसका शव पानी में मिलने पर गोता खोर की मदद से बाहर निकाला गया। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड,आठ युवती और तीन युवक पकड़े
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर जी सेक्टर गली नंबर 2 के रहने वाले मोहम्मद असलम पुत्र नेक मोहम्मद ने मर्ग दर्ज कराया कि उसका भाई 29 वर्षीय आसिफ अंसारी गुलाब सागर की तरफ आया था। यहां पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुुपुर्द कर दिया।