युवक सीढिय़ों से गिरा,अस्पताल में मौत
जोधपुर,युवक सीढिय़ों से गिरा, अस्पताल में मौत। शहर के पाली रोड पर एक मकान की सीढिय़ों से गिरने पर युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर उसकी बाद में मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई की तरफ से विवेक विहार थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी नगरवर्त जोधपुर कार्यालय में ध्वजारोहण
मूलत: उत्तरप्रदेश के कप्तानगंज थानान्तर्गत चौत्र सैन प्रसाद पुत्र त्रिवेनो प्रसाद ने मर्ग दर्ज कराया। इसमें पुलिस को बताया कि 6 अगस्त को आशापूर्णा एनआरआई पाली रोड पर रहने वाले उसके भाई करन कुमार घर की सीढिय़ों से नीचे गिर गया। तब उसे उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी 15 अगस्त को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।