Doordrishti News Logo

पीपाड़ नाडी में डूबने से युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),पीपाड़ नाडी में डूबने से युवक की मौत। जिले के पीपाड़ शहर उपखंड़ क्षेत्र के जालिवाड़ा खुर्द गांव में गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

पानी के बीच निकाली अंतिम यात्रा दो किलोमीटर तक चले ग्रामीण, जगह-जगह जलभराव

पुलिस के अनुसार जालिवाड़ा खुर्द की नीमड़ी नाड़ी में कुछ युवकों की ओर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था।उसी दौरान अशोक माली का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगा। उस दौरान मौजूद ग्रामीण उसे तत्काल बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related posts: