Doordrishti News Logo

राजीव गांधी लिफ्ट में गिरने से युवक की मौत,पानी पीते पैर फिसला

जोधपुर,राजीव गांधी लिफ्ट में गिरने से युवक की मौत,पानी पीते पैर फिसला। निकटवर्ती मथानिया से गुजरने वाली राजीव गांधी लिफ्ट नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह पानी पी रहा था तब उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – अफीम और डोडा पोस्त पकड़ा

मथानिया पुलिस ने बताया कि चामू निवासी जेठाराम पुत्र नथाराम भील की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली में मिला। वह नहर पर पानी पीने गया और उसका पैर फिसलने पर वह अंदर गिर गया। उसके भाई शिवराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।