खंभे में आ रहे करंट से युवक की दर्दनाक मौत
जोधपुर,खंभे में आ रहे करंट से युवक की दर्दनाक मौत। शहर के बोरानाडा क्षेत्र कृष्णीलाल नगर में एक युवक खंभे मेें आ रहे करंट की चपेट में आ गया। वह सडक़ से निकल रहा था। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस बारे में बोरानाडा पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – सड़क हादसे में सबइंस्पेक्टर सर्जिल मलिक का निधन
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: जोलियाली हाल कृष्णलीला नगर में रहने वाले सुनील पुत्र भोमाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 24 वर्षीय भागीरथ गली में निकल रहा था। सडक़ पर लगे एक खंभे से उसे करंट लग गया। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन को सुपुर्द कर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews