रेलवे ट्रेक पार करते युवक ट्रेन की चपेट में आया,मौत
जोधपुर,रेलवे ट्रेक पार करते युवक ट्रेन की चपेट में आया,मौत।शहर के निकट बनाड़ स्थित एक निजी अस्पताल के सामने रात में एक युवक रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। तब अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के पहचान के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। उसके भाई ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़िए-आपसी विवाद के चलते परिवार पर जानलेवा हमला
बनाड़ पुलिस ने बताया कि भोपाल गढ़ के अरटियाकलां निवासी प्रवीण पुत्र मंगला राम जाट रात को सोना अस्पताल के सामने रेलवे ट्रेक पर पटरियां पार करते हुए निकल रहा था। तब अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। इय बारे में फिलहाल मर्ग दर्ज किया गया है।