फ्लैट में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
- अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचला
- युवक की संदिग्ध मौत
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।शहर के राजीव गांधी नगर एरिया अफोर्टेबल योजना में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या का कारणा पता नहीं चला है। उसके चाचा की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – रेलवे अस्पताल में वातानुकूलित फिजियोथेरेपी सेंटर प्रारंभ
पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द कर दिया। परिजन की तरफ से कोई शक नहीं जताया गया है। राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार ए-59 प्रतापनगर निवासी श्रीराम पुत्र कनीराम सुथार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि उसका भतीजे लखन पुत्र गंगाराम अरिहंत अफोर्टेबल योजना चोखा में एक फ्लैट में फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। परिवार ने किसी प्रकार का शक नहीं जताया है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।