आयुर्वेद विवि में प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड
- अर्ध पद्मासन में ध्यान का अभ्यास कर बनाया जाएगा विश्व कीर्तिमान
- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी परमार्थ देव के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन
- जेडीए के पूर्व अध्यक्ष प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ होंगे विशिष्ट अतिथि
जोधपुर,आयुर्वेद विवि में प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्व विद्यालय जोधपुर में कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में 21दिसंबर को प्रथम विश्व ध्यान दिवस मनाया जायेगा।
इसे भी पढ़िए – उम्मेद अस्पताल में चार नेबुलाइजर भेंट
करवड़ स्थित विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में प्रथम विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग नेचुरोपैथी महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, छात्रों सहित विभिन्न संस्थानों के अधिकारियों,कार्मिकों तथा विश्व विद्यालय के समस्त संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों एवं छात्रों द्वारा एक साथ अर्ध पदमासन में ध्यान का अभ्यास कर विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.चंद्रभान शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी परमार्थ देव मुख्य अतिथि होंगे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जेडीए के पूर्व अध्यक्ष प्रो.महेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहेंगे।
इसी श्रृंखला में आईआईटी जोधपुर के असि.प्रो.डॉ.सुमित कालरा ने 20 दिसंबर को ध्यान योग का अभ्यास करवाया और विद्यार्थियों को ध्यान योग के माध्यम से एकाग्रचित्त होकर अध्यन का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर पीजीआई प्राचार्य प्रो.महेंद्र शर्मा,पूर्व कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना प्रो.गोविंद सहाय शुक्ल,द्रव्य गुण विभागाध्यक्ष प्रो.चंदनसिंह अन्य संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।