टीश्यू पेपर फैक्ट्री की होदी में श्रमिक डूबा,परिजन ने जताया हत्या का अंदेशा
जोधपुर,टीश्यू पेपर फैक्ट्री की होदी में श्रमिक डूबा,परिजन ने जताया हत्या का अंदेशा। शहर के निकट डोली गांव में एक टीश्यू पेपर फैक्ट्री की होदी मेें डूबने से श्रमिक की मौत हो गई। परिजन ने हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस ने आज दोपहर में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा अग्रिम जांच आरंभ की है। इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामला मर्ग का मान रही है।
यह भी पढ़ें – भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत 14053 वोट से आगे
झंवर थानाधिकारी मूलराम चौधरी ने बताया कि मूलत: बालोतरा जिले के पाटोदी स्थित गूंदवाडी हाल डोली निवासी 21 साल के राकेश पुत्र हुकमाराम माली यहां डोली मेें एक टिश्यू पेपर फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार को फैक्ट्री में बनी पानी की होदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची।
थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि मृतक के भाई मगेंद्र माली ने वहां काम करने वाले कुछ लोगों पर हत्या करने का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी है। आरोप है कि उसके भाई के साथ मारपीट की गई फिर पानी के होद में शव को डाल दिया गया।
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि शव का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के कारण का पता लग पाएगा। मामला हत्या का दर्ज किया गया है, अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews