कमठा कार्य करते तबीयत बिगड़ने से श्रमिक की मौत
जोधपुर,कमठा कार्य करते तबीयत बिगड़ने से श्रमिक की मौत।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित चमन गली में कमठा कार्य करते तबीयत बिगडऩे से एक श्रमिक की मौत हो गई। इस बारे में पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – आवारा पशु को बचाते बाइक हुई स्लीप चालक की मौत
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत गांगाणा भाखर अलकोसर नगर निवासी 32साल का राजू पुत्र चेतन भील कमठा मजदूरी करता था। वह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित चमन गली में एक जगह पर कमठा मजदूरी कर रहा था।
उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई करण की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।