सड़क सुरक्षा माह के तहत महिला स्कूटी रैली आयोजित
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क सुरक्षा माह के तहत महिला स्कूटी रैली आयोजित। सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार सुबह सम्राट अशोक उद्यान से महिला स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। यह रैली राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पांच कर सम्पन्न हुई।
होटल की आड़ में डोडा पोस्त तस्करी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
सम्राट अशोक उद्यान से शुरू हुई यह स्कूटर रैली खेतेश्वर चौराहे से 12वीं रोड चौराहा,सरदारपुरा सी रोड, जेडीए सर्किल होते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पर संपन्न हुई। इस अवसर पर आरटीओ इंस्पेक्टर गजेंद्र ओझा ने महिलाओं को सड़क सुरक्षा नियमों,यातायात संकेतों एवं नियमों की जानकारी दी।
आरटीओ आकांक्षा बैरवा ने रैली में भाग लेने वाली महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डीटीओ छगन मालवीय, आरटीओ इंस्पेक्टर गजेंद्र ओझा, आरटीओ इंस्पेक्टर अजय सागर, पंकज मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
