ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाली यूपी व उत्तराखण्ड की शातिर गैंग पकड़ी
- रेलवे पुलिस की कार्रवाई
- महिला यात्रियों को सीट के लिए जगह देते फिर करते चोरियां
- सरगना सहित आठ गिरफ्तार
जोधपुर,(दूरदृष्टीन्यूज)ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाली यूपी व उत्तराखण्ड की शातिर गैंग पकड़ी। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन में महिला यात्रियों के गहने चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखण्ड की शातिर गैंग के मुखिया सहित 8 सदस्यों को टीम ने गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – भीतरी शहर में निर्माण कार्य को लेकर विवाद
ये ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते थे और एक साथ एक कोच में बैठते जब महिला यात्री ट्रेन में चढ़ती तो टीम का एक सदस्य खड़ा होकर महिला को बैठने की जगह दे देता। बाकी सदस्य महिला को बातों में उलझा कर उसका सामान चैक कर उसमें से कीमती सामान निकाल कर अगले स्टेशन पर उतर जाते। यात्री को तुरंत पता नहीं लगता जब वह अपने घर जाकर बैग खोलते तब ही चोरी की जानकारी मिलती तब तक गैंग अपने राज्य पहुंच कर चोरी का माल बांट लेते थे।
यह है मामला
रेलवे पुलिस ने बताया कि गत 11 दिसंबर को पाली के सोजत रोड निवासी कंचन देवी पत्नी पुखराज पालीवाल का यात्रा के दौरान कीमती सामान चोरी होने पर उसने जीआरपी थाने में 13 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया इस पर जीआरपी ने कैमरे खंगाल कर सूचना इकट्ठा कर गैंग के मुखिया सहित 8 सदस्य को गिरफ्तार किया है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा पुलिस थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी मारुफ अली पुत्र एवज अली निवासी वार्ड नं 12 मौहल्ला रामलीला, कस्बा झालु, पु.थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल रजनी विहार,घोड़ा बुगी वाले के पास पिलखुवा पुलिस थाना पिलखवा जिला हापुड़ निवासी गम्भीर सिंह चौधरी उर्फ नागराज पुत्र जसबहार सिंह,नौधा नेहटोर पुलिस थाना नेहटोर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी इकबाल अहमद अंसारी पुत्र हबीब अहमद अंसारी,गांव डन्ढेरा रुडकी पुलिस थाना कोतवाली सिविल लाईन रुड़की जिला हरिद्वार उतराखण्ड निवासी नौशाद उर्फ गुड्डु पुत्र जिलानी उर्फ राव जिलानी,पठानपुरा मिशन कम्पाउड शेर कोठी रुडकी पुलिस थाना कोतवाली सिविल लाईन जिला हरिद्वार निवासी शरीफ रहमान पुत्र जील्लू रहमान,इमली रोड़,सती स्ट्रीट शक्ति मौहल्ला रुडकी पुलिस थाना कोतवाली सिविल लाईन जिला हरिद्वार निवासी वसीम अहमद खान पुत्र रशीद,बांईकला तहसील अतरोली पुलिस थाना छर्रा जिला अलीगढ निवासी महावीरसिंह पुत्र रामगोपाल और मौहल्ला शिवपुरी छर्रा रफातपुर पुलिस थाना छर्रा जिला अलीगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते वारदात को अंजाम
गैंग के सदस्य ट्रेनो के जनरल कोच में सफर करते है। गैंग के सभी 8-9 सदस्य ट्रेन के एक केबिन में ट्रेन स्टेशन पर लगते ही पहले से ही सीटे रोककर बैठ जाते थे। कोच में कोई महिला यात्री आती तो गैंग का एक सदस्य अपनी सीट से उठ कर उस महिला यात्री को सीट दे देता था, बाकी वाले महिला के पास में ही अपनी सीट पर बैठे रहते थे। महिला यात्री का सामान सीट के नीचे की तरफ रखवा देते है तथा मौका पडऩे पर महिला यात्री के सामान को चोरी -छिपे गैंग के अन्य सदस्य अन्तिम सीट पर बैठे गैंग का मुखिया (मास्टर) की ओर खिसका देते थे।