Doordrishti News Logo

अनाज और सरसों से भरा ट्रोला मोड़ पर पलटा, सड़क पर बिखरी बोरियां

जोधपुर, शहर के सर्किट हाउस रोड पर मंगलवार की सुबह अनाज और सरसों से भरी बोरियों का एक ट्रक ट्रोला मोड़ पर पलटी खा गया। चालक नियंत्रण नहीं रखने से वह पलट गया। हालांकि वह मामूली रूप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रोला को सीधा करवाया।

रातानाडा पुलिस के अनुसार सुबह एक ट्रक ट्रोला सरसों और अनाज की बोरियां लेकर सर्किट हाउस रोड से होते हुए मंडोर मंडी की तरफ जा रहा था। तब कमला नेहरू कॉलेज समीप शहीद ताराचंद सर्किल के निकट ट्रोले का चालक पप्पूराम नियंत्रण नहीं रख पाया। जिससे मोड़ पर ट्रोला पलटी खा गया। इससे वह भी ट्रोले के केबिन में फंस गया। हालांकि कुछ जख्मी हुआ है। लोगों ने उसे बचा लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रोले को क्रेन की मदद से सीधा करवाने के साथ यातायात को भी सुचारू करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews