तीन साल की मासूम से दरिदंगी,होंठ और पीठ छील गई खून देख पता लगा दरिदंगी का आरोपी गिरफ्तार
- सूर्यनगरी शर्मसार
- फुटेज में दिखा रात 1.20 बजे बच्ची को उठाकर ले जाते
- पुलिस की तत्परता से 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,तीन साल की मासूम से दरिदंगी,होंठ और पीठ छील गई खून देख पता लगा दरिदंगी का आरोपी गिरफ्तार। अपणायत का शहर रविवार को शर्मसार हो गया। तीन साल की मासूूम से एक दरिंदे ने घिनौना कांड किया। रविवार की सुबह छह बजे यह बच्ची किसी चारा बेचने वाली के ओढऩे से लिपटी दिखाई दी। बाद में पता लगा कि उसके साथ घोर दरिदंगी की गई। सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि रात 1.20 बजे दरिंदा मासूम को कंधे पर डाल ले जा रहा है,बच्ची गहरी निंद्रा में थी।
यह भी पढ़ें – खेत की तारबंदी को तोड़ने के साथ पेड़,ट्री गार्ड उखाड़े
घटना की जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की है और उसे 12 घंटे में दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची का उम्मेद अस्पताल में उपचार भी जारी है।
जानकारी के अनुसार रात को एक मंदिर के बाहर मां के पास सो रही 3 साल की मासूम को अज्ञात युवक उठा कर ले गया। सुबह 6.30 बजे गाय का चारा बेचने वाली महिला ने ओढऩे में लिपटी बच्ची को देखा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद भी माता-पिता को 2 घंटे तक दुराचार का पता नहीं लगा। उन्होंने बच्ची के निज अंग से खून निकलता देखा तो पुष्टि हुई।
मासूम की पीठ छिली हुई थी और होंठ पर काटने के निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और सकाउ टीम मौके पर पहुंची। आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। मामले को लेकर एसीपी अनिल कुमार ने बताया बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। अभय कमांड सेंटर के कैमरे चेक किए गए।
पुलिस के अनुसार,पाल रोड खेमे का कुआं के पास मंदिर है। यहां पास ही में मासूम झुग्गी में अपने माता-पिता के साथ रहती है। परिवार मंदिर के पास ही भीख मांग कर गुजारा करता है। शनिवार की रात 12 बजे तक बच्ची के माता-पिता मंदिर के पास ही थे बच्ची भी उनके साथ थी।
सुबह ओढऩे में लिपटी मिली मासूम
बच्ची को सबसे पहले देखने वाली महिला ने बताया कि वह सुबह 6 बजे मंदिर में दर्शन करने के बाद गायों को खिलाने वाला चारा बेचने के लिए मंदिर के पास दुकान लगा रही थी। उसने पास ही में ओढऩे में लिपटी बच्ची को देखा तो। पड़ोस की झुग्गी की तरफ गई और कहा मंदिर के पास किसी की बच्ची सडक़ पर सो रही है। इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने पहचाना और उसे घर लेकर आए।
काफी देर बाद पता लगा अनहोनी हुई
मासूम के पिता के अनुसार उन्हें 2 घंटे तक मालूम ही नहीं चला कि बच्ची के साथ अनहोनी हुई है। जब खून देखा तो मालूम चला कि कुछ तो गलत हुआ। उसके होंठों पर काटने के निशान थे और पीठ भी छिली हुई थी।
आरोपी गिरफ्तार
देवनगर थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि पुलिस की गठित टीम ने 12 घंटे के अथक परिश्रम के उपरांत आरोपी मालियों का राजबाग कालूराम की बावड़ी सूरसागर हाल सीएचबी सेक्टर 21 निवासी हरीश सिंधी पुत्र गगनदास सिंधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी
पुलिस ने ललिता सांखला के हिम्मत की तारीफ की
एसीपी प्रतापनगर अनिल कुमार ने बताया कि जिस महिला के पास में वह बच्ची मिली वह ललिता सांखला है। ललिता सांखला ने हर तरह से पुलिस की हरसंभव मदद की और आरोपी को पकड़वाने में काफी सहयोग किया। ललिता सांखला से पुलिस ने जो सवालात किए उसकी पूरी जानकारी पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस एक्टिव बनी रही और आखिरकार दरिंदे को पकड़ लिया।
पत्नी साल भर पहले छोड़ कर गई, खुद शराब का आदी
एसीपी अनिल कुमार के अनुसार आरोपी हरीश सिंधी की पत्नी उसकी शराब के लत के कारण साल भर पहले छोडक़र चली गई। उसके 19 साल का बेटा भी है। खुद छुटकर मजदूरी कर पेट पालता था। रविवार को वह घंटाघर में एक चाय की थड़ी पर काम करते दस्तयाब किया गया था,बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सप्ताह भर पहले भी मासूम से दुष्कर्म
सनद रहे कि एक सप्ताह पहले भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। 12 साल की नाबालिग के साथ उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नेपाल के रहने वाले पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।