Doordrishti News Logo

धींगा गवर मेले में महिला के गले से साढ़े तीन तोला चेन झपट्टी

  • भीड़भाड़ में शामिल शातिर चेन तोड़कर ले गया
  • चेन की अनुमानित कीमत दो लाख से ज्यादा

जोधपुर,धींगा गवर मेले में महिला के गले से साढ़े तीन तोला चेन झपट्टी।शहर में शनिवार की आधी रात को धींगा गवर का मेला भरा था। मेले मेें भीड़ इस कदर रही कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। इसी भीड़ मेें एक महिला लूट की शिकार हो गई। एक शातिर महिला के गले से साढ़े तीन तोला वजनी सोने की चेन तोडक़र ले गया। इस चेन की अनुमानित कीमत दो लाख से ज्यादा है। इस बारे में अब खांडाफलसा थाने में लूट का प्र्रकरण दर्ज करवाया गया है। लुटेरे की पहचान के प्रयास चल रहे है।

यह भी पढ़ें – विश्व नृत्य दिवस पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य पर चर्चा

आमलियों का चौक जालोरी गेट निवासी विजय सोनी पुत्र भरत सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह 27 अप्रेल को परिवार सहित धींगा गवर मेले में आया था। वह अपनी माताजी और परिवार के अन्य लोगों के साथ सर्राफा बाजार-जूनी मंडी की तरफ था। यहां मोड़ पर अत्यधिक भीड़ के बीच में कोई शख्स उसकी माताजी के पहनी सोने की चेन का झपट्टा मार कर ले गया। भीड़ में बदमाश ओझल हो गया। चेन का वजन तकरीबन तीन से साढ़े तीन तोला के बीच था। खांडा फलसा पुलिस ने बताया कि इस बारे में अब जांच किए जाने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: