भूमिगत गैस पाइप लाइन में लिकेज से घर में लगी आग से किशोर झुलसा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भूमिगत गैस पाइप लाइन में लिकेज से घर में लगी आग से किशोर झुलसा। शहर के आरटीओ के पीछे स्थित नरसिंह नगर में भूमिगत गैस पाइप लाइन से अचानक एक घर में आग लग गई। आग के चलते घर में मौजूद एक किशोर बुरी तरह झुलुस गया। उसके हाथ पैर झुलस गए। प्राथमिक उपचार कराया गया। रसोई में रखा गैस चूल्हा और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। दीवारें आग से काली हो गई।

जानकारी के अनुसार आरटीओ के पीछे नरसिंह नगर के आस पास के लोगों ने बताया कि इलाके में कुछ माह पहले भूमिगत गैस लाइन बिछाई गई थी। नरसिंह नगर इलाके में भी पाइप लाइन बिछाई गई और कई घरों में कनेक्शन दिए गए। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व इस गैस लाइन को शुरू किया गया। गैस लाइन में लिकेज के चलते एक घर में गैस की बदबू फैल गई और देखते ही देखते आसपास के इलाके में भी गैस की बदबू फैल गई।

नर्सिंग महाविद्यालय में मनाया मानसिक स्वास्थ्य दिवस

एक किशोर जब अपने घर की रसोई में पहुंचा तो अचानक रसोई में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह की झुलुस गया। घर के बाहर भी बने गड्ढे में से गैस रिसाव होता रहा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई सूचना के बाद कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और लिकेज को सही किया गया।