तेज रफ्तार डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा 14 की मौत,19 घायल
जयपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तेज रफ्तार डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा 14 की मौत,19 घायल। राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे। राज्य के किसी न किसी क्षेत्र से रोज ही सड़क हादसों की खबरों ने झकझोर कर रख दिया। रविवार को फलोदी- मतोड़ा में बड़े सड़क हादसे से ऊबर भी नहीं पाए थे कि सोमवार को जयपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया।
इसे भी पढ़ें – प्रभारी मंत्री दिलावर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सोमवार को राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी इलाके में दोपहर को तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई,जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। भीषण और हदयविदारक हादसे में डंपर से कुचलने से दस लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई मृतकों के अंग शरीर से अलग हो गए। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। सड़क भी खून से लाल हो गई। चार घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर कई मंत्री घटना स्थल पर पहुंचे, चिकित्सा मंत्री सहित कई मंत्री एसएमएस अस्पताल पहुंचे। पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल व कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को मेडिकल करवाकर उसे हिरासत में ले लिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार दोपहर 1 बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से 14 नंबर रोड से हाईवे के लिए जा रहा था, अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को रौंदता हुआ निकला।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर लगभग 300 मीटर तक लोगों और गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ा। वह एक बड़े डिवाइडर से टकराकर भी रुका नहीं। इस बेकाबू डंपर की चपेट में आने से 10 लोगों की घटनास्थल पर हीमौत हो गई और 19 से अधिक घायल हो गए। चार घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
घायलों में आठ गंभीर
इस हृदयविदारक हादसे से चारों ओर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। चपेट में आने से घायल सड़क पर तड़प रहे थे,कुचले गए वाहन बुरी तरह मलबे में तब्दील हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी,और घायलों को पास के कांवटिया अस्पताल भेजा,जहां से तीन गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना से पुलिस जाप्ता,फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर तत्काल पहुंचीं। पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से यातायात को डायवर्ट किया और डंपर को हटाने की कार्रवाई शुरू की। कई वाहनों के अंदर लोग फंसे हुए थे,जिन्हें कटिंग मशीनों की मदद से बाहर निकाला। लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया।
घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई,जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में हटाकर यातायात बहाल किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लेते हुए घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया,जिसमें चालक की तत्काल गिरफ्तारी और सडक सुरक्षा पर सख्ती की मांग की गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की।
