Doordrishti News Logo

सूने मकान में सैंध चांदी का लोटा सिक्के चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सूने मकान में सैंध चांदी का लोटा सिक्के चोरी।शहर के पाल रोड स्थित शंकर नगर क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हो गई। रात को अज्ञात चोर वहां से चांदी का लोटा और सिक्के आदि चुरा ले गए। इस बारे में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी गई।

पाइप लाइन तोड़कर अवैध जल कनेक्शन पर केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि शंकर नगर पाल रोड निवासी पुखराज पुत्र खिंवराज गौड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 14 दिसम्बर की रात को चोर उसके घर में घुसे और वहां से चांदी का लोटा और कुछ चांदी के सिक्कें चुरा ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है।