Doordrishti News Logo

पुलिस थाने के बाहर जब्त कार में लगी आग

शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग

जोधपुर,पुलिस थाने के बाहर जब्त कार में लगी आग।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के बाहर आज सुबह एक जब्तसुदा पड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार में लगी आग से वह बुरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी। हालांकि कार पहले से ही भंगार स्थिति में वहां रखी हुई थी। बाद में दमकल वहां पहुंची और आग को काबू पाया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया ऊपर से निकल रही बिजली लाइन में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें – पैदल राहगीरों से स्कूटी व बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटे

चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि सुबह थाने के बाहर जब्तसुदा एक कार में आग लगी थी। बाद में दमकल वहां पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। कार काफी समय से जब्तसुदा होने से पड़ी थी और उसके अंदर की एसेसरिज भी लगभग खत्म हो चुकी थी।थानाधिकारी दवे ने बताया कि ऊपर से विद्युत लाइन निकल रही है, जिसमें संभवत: शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से यह आग लग गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: