Doordrishti News Logo

दुकान में तोड़फोड़ और कब्जे के प्रयास का दस हजार का इनामी गिरफ्तार

– 12वीं रोड पर गत मार्च महिने दुकान में तोड़फोड़ का आरोप
– अब तक 15 गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),दुकान में तोड़फोड़ और कब्जे के प्रयास का दस हजार का इनामी गिरफ्तार। शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने दुकान में तोडफ़ोड़ करने और कब्जे का प्रयास करने वाले फरार एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उस पर दस हजार का इनाम घोषित हो रखा था। उसे टॉप टेन में चयनित किया गया। आरोपी प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

थानाधिकारी ने बताया कि 12 मार्च को परिवादी भंवरलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी कि उसकी 12वीं रोड पर स्थित ट्रेवल एजेंसी पर कब्जा करने के प्रयास के साथ तोडफ़ोड़ की गई थी। 40 से ज्यादा लोग वहां आए थे।

पीओके और पाक में 9 आतंकी ठिकानों में भारत की एयर स्ट्राइक 100 से अधिक आतंकवादी ढेर

थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज करने के बाद अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में 14 लोग गिरफ्तार कर लिए गए थे और जेल भिजवाया गया था।
एक वांटेड प्रतापनगर सदर के जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी इरफान पुत्र मो.सन्ना उल्लाह फरार चल रहा था। उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल मजीद खां, जबरसिंह,कोस्टेबल महेंद्र चौधरी एवं सुनील मांजू की गठित कर आरोप इरफान को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ प्रतापनगर, सरदारपुरा,खांडाफलसा आदि थानों में दस प्रकरण दर्ज हैं और चालान हो रखे हैं। आरोपी प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।