कार में रखा पर्स चोरी पर्स में नगदी और बीस ग्राम सोने के आभूषण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कार में रखा पर्स चोरी पर्स में नगदी और बीस ग्राम सोने के आभूषण। शहर के रेजीडेंसी रोड स्थित सेेंट एंड्रूज हॉल के पास में खड़ी कार से अज्ञात शख्स पर्स चोरी कर ले गया। पर्स में दस हजार की नगदी के साथ बीस ग्राम के आस पास सोने के आभूषण थे। पीडि़त ने अब सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़िए – कैंसर पीड़ित ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर रोड स्थित आयुषी आंगन सोसायटी के रहने वाले सिल्वेस्टर स्टेनली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रेजीडेंसी रोड स्थित सेंट एंड्रूज हॉल पर किसी कार्य से आया हुआ था। कार में पत्नी का पर्स रखा था। काम से वापिस कार के पास आया तो उसमें रखा पर्स गायब था।
पर्स में दो मोबाइल फोन,दस हजार की नगदी के साथ 17-18 ग्राम सोने के आभूषण थे। रिपोर्ट के अनुसार एक मोबाइल बाद में पास की एक स्कूल के समीप मिल गया। मगर दूसरा फोन नजर नहीं आया। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
