तीस साल से फरार पुराना उद़घोषित अपराधी भीलवाड़ा से गिरफ्तार
जोधपुर,तीस साल से फरार पुराना उद़घोषित अपराधी भीलवाड़ा से गिरफ्तार। शहर की सदर बाजार पुलिस ने पिछले 30 वर्षो से फरार सबसे पुराने उद़घोषित अपराधी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। फरार अभियुक्त वारदात कर अपने गांव लाडनूं से फरार होकर आमली कॉलोनी कंजर बस्ती बागोर,जिला भीलवाडा मे रहने लगा था।
यह भी पढ़ें – जोधपुर के शूटर साईमा और मुसब का शानदार प्रदर्शन
थानाधिकारी दयालाल ने बताया कि पावटा द्वितीय पोलो हाल कटला बाजार में दुकान चलाने वाले गोविन्द अग्रवाल पुत्र बजरंग लाल अग्रवाल ने 2 अप्रेल 1994 को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि कटला बाजार में मेरी एक फर्म है जहां पर मातूराम पुत्र धर्मदास निवासी लाडनू नौकरी कर रहा है,उसने झुठा झांसा देकर नगद 1705 रुपये ले लिए तथा मेरी अलग अलग पार्टी से झासा देकर कुल 5457 रुपये नगद माल के रूप में उठा लिए तथा वापस देने का कहने पर झासा दे रहा था तथा पिछले 2 माह से वो जोधपुर भी नहीं आ रहा है।
थानाधिकारी दयालाल ने बताया कि अनुसंधान आरोपी मातूसिंह उर्फ मातूराम पुत्र धर्मदास उर्फ रामसिंह की तलाश की गई लेकिन आरोपी अपने घर से हर बार गायब रहा, जिस पर आरोपी के विरूद्व धारा 299 सीआरपीसी के तहत न्यायालय में चालान पेश किया गया था।
न्यायालय से अभियुक्त को उद्घोषित करवाकर स्थाई वारण्ट जारी करवाया गया। आरोपी की तलाश पिछले 30 सालों से निरन्तर की जा रही है लेकिन आरोपी अपने गांव अपनी पत्नी व बच्चों का छोड़ कर पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए बागोर भीलवाड़ा में दूसरी शादी करके निवास करने लग गया। जिस बारे में अपने परिवार के किसी सदस्य को नहीं बताया। आरोपी पिछले 30 वर्षो से अजमेर व भीलवाड़ा जिलों में फरारी काट रहा था।
यह भी पढ़ें – रेलवे ने बेटिकट व अनियमित यात्रा के 20 हजार मामलों से वसूले 93 लाख रुपए
पुलिस आयुक्तालय द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई में पुलिस की टीम ने 55 साल के मातूराम उर्फ मातूसिंह पुत्र धर्मदास उर्फ रामसिंह निवासी लाडनू जिला कुचामण डिडवाण हाल निवासी वार्ड नं. 03 आमली का बास बागोर पुलिस थाना बागोर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कार्रवाई में हैडकांस्टेबल हीरालाल,कांस्टेबल राकेश आदि शामिल थे।