सवारियों से भरी निजी बस में लगी भीषण आग,बीस जिंदा जले
- 15 लोग गंभीर रूप से झुलसे
- ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर किया रैफर
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे
- चिकित्सा मंत्री खींवसर भी आए जोधपुर
जैसलमेर/जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज), जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक निजी बस में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से बीस यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इनमें 19 की जैसलमेर और 79 साल के हुसैन खां की जोधपुर में मौत हुई। हादसे में दो बच्चों,चार महिलाओं सहित 15 लोग झुलस गए।
झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से सभी को जोधपुर रेफर कर दिया। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। बस में 57 लोग सवार थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भीषण आग से बचने के लिए कई लोगों ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह के अनुसार इस हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। हादसे में मरने वालों की पहचान डीएनए टेस्ट से होगी।
शवों की पहचान के लिए अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तरह प्रक्रिया अपनाई जाएगी। देर रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जैसलमेर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस में करीब 57 लोग सवार थे। बस रोजाना की तरह दोपहर करीब तीन बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर दूर रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू किया। लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में जवाहिर हॉस्पिटल में लोग पहुंचे।
घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोग भी आगे आए हैं। जिन घायलों को स्ट्रैक्चर नहीं मिला,उन्हें गोद में उठाकर या फिर कंधे का सहारा देकर हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे। महिलाएं रोने लगी और अपनों की सेहत की जानकारी लीं।
मदद के लिए चिल्ला रहे थे यात्री
प्रत्यक्षदर्शी अमीन खान ने बताया कि थईयात गांव में वार म्यूजियम के पास से गुजर रहे बाइपास पर एक बस में भीषण आग लगी हुई थी। वहां एक व्यक्ति नीचे गिरा हुआ था। लोग मदद के लिए मुझे बचाओ- मुझे बचाओ की गुहार लगा रहे थे। मैं एक बुरी तरह झुलसे हुए घायल को बाइक पर लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, घायलों का इलाज जारी है।
जैसलमेर से 20 किमी दूर हुआ हादसा
ये बस जैसलमेर से दोपहर करीब तीन बजे निकली थी। जैसलमेर से 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ है। हालांकि आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इसमें 57 यात्री सवार थे। घायलों को एम्बुलेंस और निजी गाडिय़ों से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया। बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए निकली थी। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में स्थानीय पत्रकार की मौत
बस हादसे में स्थानीय पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान की मौत हो चुकी है। उनके साथ जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन मनोज भाटिया भी थे। दोनों पोकरण में किसी मेडिकल स्टोर के उद्घाटन में जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। मनोज जलते हुए बाहर आ गए,जबकि राजेंद्र सिंह चौहान अंदर ही फंस गए।
जोधपुर तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर
जैसलमेर में हुए हादसे में गंभीर रूप से झुलसे व घायल हुए यात्रियों को जोधपुर लाने के लिए जैसलमेर से लेकर जोधपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। घटना स्थल से जोधपुर तक करीब 275 किमी तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि एंबुलेंसों का रास्ता बाधित न हो। जैसलमेर से लेकर जोधपुर तक के हाईवे से लगने वाले सभी थानों की टीमों को इसके लिए विशेष हिदायत दी गई। जैसलमेर से अलग-अलग एंबुलेंसों में सोलह गंभीर घायलों को रवाना किया गया। इसमें ज्यादातर यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हुए थे। रात साढ़े आठ बजे पहली एम्बुलेंस दो लोगों को लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंची। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य एंबुलेंस भी पहुंचनी शुरू हो गई।
अधिकारी व राजनेता पहुंचे अस्पताल
घायलों को जोधपुर लाने की सूचना पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, डीसीपी पश्चिम विनित बंसल सहित तमाम उच्च अधिकारी महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंच गए। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने चिकित्सकों को तमाम चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए कांग्रेस व भाजपा के नेता भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में सहयोग किया। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल,देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह सहित कई भाजपा नेता यहां उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने जताया दुख
जैसलमेर बस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए। बाद में वह स्वयं जैसलमेर पहुंचे। इसके बाद वे जोधपुर पहुंचे और सीधे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। सीएम के साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम अशोक गहलोत,डिप्टी सीएम दिया कुमारी,सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है।
सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी हादसे को बेहद दर्दनाक और पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने की दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं। अनेक यात्रियों सहित बच्चों के प्रभावित होने की सूचना हृदय को झकझोर देने वाली है। राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी हैं,किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि ‘जैसलमेर के थइयात क्षेत्र में एक निजी यात्री बस में आग लगने से हुए भीषण सडक़ हादसे का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हों और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं’।
इसी प्रकार पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पोस्ट में लिखा है कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो एवं झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो’। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली व सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।