Doordrishti News Logo

निजी बैंक कर्मचारी के सूने मकान में लगी सैंध

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।निजी बैंक कर्मचारी के सूने मकान में लगी सैंध। शहर के झालामंड स्थित वायु विहार में एक निजी बैंककर्मी के मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से दो लाख की नगदी के साथ जेवरात आदि चोरी कर गए।

इसे भी पढ़ें – बर्फीली हवाओं से छूटी धूजणी छाया रहा कोहरा

इस बारे में कुड़ी भगतासनी थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना के साथ अब चोरों की पहचान कर तलाश आरंभ की है। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि झालामंड स्थित वायुविहार में रहने वाले अतुल कुमार पुत्र रमेश कुमार सैंगर निजी बैक में काम करता है।

11 जनवरी जनवरी को परिवार सहित अपने ससुराल किसी कार्यवश गया था। रात में घर सूना था। 12 की शाम को लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से दो लाख की नगदी के साथ दो तीन तोला सोना और चांदी के जेवरात आदि चोरी कर ले गए। सूचना पर कुड़ी पुलिस ने मौका मुआयना किया है। मामले में पुलिस की तरफ से अब जांच की जा रही है।

Related posts: